प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी और पड़ोसी देश में शांति और प्रगति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई है। बता दें, के.पी. शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफे के बाद नेपाल में नए PM को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, जोकि अब खत्म हो गया है। Nepal
Read Also: अजमेर में बने सेवन वंडर्स पार्क को घूमने की चाहत रखने वालों के लिए बुरी खबर, अब रह जाएंगी केवल यादें
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर किए पोस्ट में लिखा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।” Nepal
गौरतलब है, के.पी. शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफे के बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का शुक्रवार को कार्की के शपथ लेने के साथ ही अंत हो गया। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्की को राष्ट्रपति कार्यालय में PM पद की शपथ दिलाई। बीते दिनों नेपाल में Gen-Z युवाओं ने देश में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और सड़क पर उतरकर हिंसक प्रदर्शन भी किया, जिसमें कई लोगों की जान भी गई है। फिलहाल अब वहां हालात सामान्य हो रहे हैं। Nepal