The Bads Of Bollywood: शाहरुख और सलमान के साथ स्क्रीन शेयर कर आन्या-साहेर का सपना हुआ सच

The Bads Of Bollywood, aaryan khan,anya singh,the bads of bollywood,pooja dadlani,shah rukh khan,shah rukh khan manager,pooja dadlani and shah rukh khan relation,pooja dadlani facts,pooja dadlani salary,pooja dadlani the bads of bollywood,pooja dadlani code word language with shah rukh,the bads of bollywood release date,

The Bads Of Bollywood : आन्या सिंह और साहेर बंबा जैसी अभिनेत्रियों का मानना है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।आमिर, शाहरुख, सलमान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में संक्षिप्त भूमिकाएं निभा रहे हैं।

बॉलीवुड की ग्लैमरस लेकिन चुनौतीपूर्ण पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो के जरिये शाहरुख के बेटे आर्यन खान निर्देशन जगत में अपना पहला कदम रख रहे हैं।नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही ये सीरीज बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान द्वारा सह-निर्मित है और इसमें हास्य और मनोरंजन का मिश्रण है.The Bads Of Bollywood The Bads Of Bollywood. The Bads Of Bollywood. The Bads Of Bollywood

Read also- Chamoli Cloudburst: चमोली में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में पांच शव और मिले, मृतकों की संख्या हुई सात

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, (The Bads Of Bollywood )अभिनेता बनने की चाह रखने वाले एक आम इंसान (लक्ष्य लालवानी) के जीवन पर आधारित है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन चुनौतीपूर्ण दुनिया में कदम रखता है।नए कलाकार आसमान सिंह की मैनेजर की भूमिका निभा रहीं आन्या ने शाहरुख और आमिर दोनों के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात की। उन्होंने कहा, “क्या हम शाहरुख खान या बॉबी देओल के साथ एक कमरे में रहना चाहते हैं? हां। हमें लगा था कि क्या यह संभव है? मुझे लगता है कि इस शो ने हमारे सारे सपनों को एक साथ जोड़ दिया और ऐसा लगा जैसे ‘अब, सबके साथ काम करो’।

यह बहुत जल्दी बीतने वाला क्षण था।आन्या ने दिये साक्षात्कार में कहा कि लेकिन जब आप अकेले होते हैं तो आपको लगता हैं. ‘वाह, मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला और मैं यह जान पाई कि वे लोग जैसे पर्दे पर दिखते हैं, असल जिंदगी में वैसे नहीं हैं। यह एक बहुत ही अच्छा एहसास है।साहेर के लिए, सलमान खान के साथ काम करने का रोमांच सबसे खास रहा। वह इस सीरीज में सुपरस्टार अजय तलवार की बेटी करिश्मा तलवार का किरदार निभा रही हैं।अजय तलवार का किरदार बॉबी देओल ने निभाया है।

Read also-Athletics: विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को मिली हार, बोले- दमदार वापसी करूंगा

साहेर ने कहा, “मुझे लगता है कि आपने इसे (यह सीन) टीजर में सलमान खान के साथ देखा होगा। ये कभी कागज पर नहीं था। हम एक सीन की शूटिंग कर रहे थे और वह अचानक आए और एक शॉट दिया। वो वाकई यादगार था।उन्होंने कहा कि इसके अलावा शाहरुख खान भी सेट पर  आए थे. आखिर में एक-दो दिन के लिए। उनके साथ होना ही एक अद्भुत एहसास था।करण देओल के साथ ‘पल पल दिल के पास’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली साहेर ने कहा कि स्ट्रीमिंग मंचों ने उनके जैसे कलाकारों को चमकने के कई अवसर दिए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *