PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी।पीएमओ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’’उनका ये संबोधन नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होगा। नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी दरों में कटौती लागू होगी और इससे बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है।पीएम जीएसटी सुधारों पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।“PM Modi
Read also- Jammu and Kashmir: उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने डल झील में सफाई अभियान किया शुरू
पीएम मोदी ने पहले भी राष्ट्र को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणाएं की हैं, जैसे 2016 में नोटबंदी या 2019 में भारत द्वारा ‘उपग्रह विध्वंसक प्रक्षेपास्त्र’ का सफल परीक्षण शामिल है।इस परीक्षण से भारत इस तरह की क्षमता रखने वाले विशिष्ट देशों के समूह में शामिल हो गया था।उन्होंने 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद भी अपने संबोधनों के माध्यम से लोगों से सीधे संपर्क किया, उन्हें लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी, सुझाव दिए या देश और दुनिया को प्रभावित करने वाले सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकटों में से एक से निपटने के लिए सरकार के उपायों पर प्रकाश डाला“PM Modi
Read also- Iran Israel War: गाजा शहर पर इजराइली हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि नई कर प्रणाली पश्चिम बंगाल समेत देशभर में गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, एमएसएमई और कई अहम उद्योगों के लिए खास फायदेमंद होगी।सीतारमण ने यहां माल और सेवा कर (जीएसटी) पर आयोजित एक चर्चा में कहा कि नई कर दरें 22 सितंबर से लागू होंगी जो पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े पर्व दुर्गा पूजा के समय के साथ मेल खाती हैं।उन्होंने बताया कि कर सुधारों का मकसद केवल दरों में कटौती नहीं बल्कि अनुपालन प्रक्रियाओं को आसान बनाना और व्यवसायों को सुगम बनाना भी है।PM Modi: