GST: पीएम ने अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का किया दौरा, GST बचत उत्सव को बताया आत्मनिर्भर…

GST:

GST:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा किया। पीएम मोदी की यह यात्रा सिर्फ विकास की नींव रखने का अवसर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने का संकल्प भी रही है।पीएम मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहे सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ।पीएम मोदी के काफिले के  दौरान सड़कों पर मौजूद रहे अरुणाचल वासियों ने पूरे उत्साह के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया।GST:

Read also- GST Reforms: GST कटौती से बम-बम हुआ कार बाजार, डीलरों को भारी बिक्री की उम्मीद

अरुणाचल में पीएम मोदी ने दो जल विद्युत परियोजनाओं की नींव रखी और राज्य को कई विकास योजनाओ की सौगात दी।उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे अरुणाचल वासियों! आज नवरात्रि का पहला दिन है, और मां दुर्गा की कृपा से हम ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। कल रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए मैंने कहा था – जीएसटी 2.0 के इन सुधारों से देश के लोग इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत करेंगे। घर की जरूरतों पर टैक्स कम, रसोई का बजट हल्का! महिलाओं की मुस्कान चमकेगी, क्योंकि दाल-चावल से लेकर वाहन तक हर चीज सस्ती हो जाएगी।” GST:

Read also- Tripura: PM मोदी ने त्रिपुरा में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन कर पूजा-अर्चना की

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह बचत सिर्फ पैसे की नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की है। हमने 5100 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी –इनमें हियो हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और टाटो-1 हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट शामिल है। अरुणाचल की ये नदियां अब स्वच्छ ऊर्जा की धारा बनेंगी, जो पूरे देश को रोशन करेगी। विकसित भारत 2047 का सपना यहीं से पनपेगा!”GST:

वही पीएम मोदी ने स्थानीय व्यापारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान दुकानदारों और व्यापारियों के साथ पीएम मोदी का दिलचस्प संवाद देखने को मिला।एक दुकानदार ने कहा कि”सर, जीएसटी रेट्स कम होने से हमारी दुकानें चमक उठीं। अब ग्राहक ज्यादा खरीदेंगे, और हम ‘मेक इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स को प्रमोट करेंगे। गर्व से कहेंगे – ये स्वदेशी है!”पीएम मोदी ने इसका  जवाब देते हुए कहा कि “बिल्कुल! स्वदेशी का मंत्र नवरात्रि की तरह नई ऊर्जा देगा। जेब में कंघी हो या कार, कहो – ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है!’ एमएसएमई को बढ़ावा दो, लोकल मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करो। राज्य सरकारें निवेश लाएं, केंद्र-राज्य मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाएं। नागरिक देवो भव: – व्यापारी भाईयों, ग्राहकों को ये बचत जरूर पास करो।”GST:

इसके बाद पीएम मोदी अरुणाचल से सीधे त्रिपुरा पहुंचे। पीएम मोदी ने मां त्रिपुरा देवी की पूजा अर्चना की और मंदिर के पुनर्विकास का जायजा लिया।पीएम मोदी ने कहा कि 51 शक्ति पीठों में से एक ये मंदिर, अब और भव्य है। यह यात्रा विकास के साथ आध्यात्मिकता का संगम है।पीएम मोदी ने कहा कि “मां त्रिपुरा सुंदरी की कृपा से त्रिपुरा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। ये प्रोजेक्ट्स कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और जीवन स्तर सुधारेंगे। जीएसटी बचत उत्सव को यादगार बनाओ – खरीदो स्वदेशी, बेचो स्वदेशी। यह उत्सव नहीं, आत्मनिर्भर भारत का विजन है!”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *