Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में मामूली विवाद को लेकर चाचा-भतीजे को कार से कुचलने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सावन के महीने में उत्तर प्रदेश के सोरो से कांवड़ लाने पर हुए विवाद का बदला लेने के लिए ये हमला किया था। Madhya Pradesh
Read Also: नवी मुंबई हवाई अड्डे से 15 शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी एअर इंडिया एक्सप्रेस
घटना 10 अगस्त 2025 को पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में हुई थी। अखिलेश सिंह राजपूत अपने भतीजे सौरभ राजपूत के साथ बुलेट बाइक से घर जा रहे थे, तभी उनके गांव के रहने वाले राहुल राजपूत ने सफारी कार से उन पर चढ़ने की कोशिश की। इसके बाद राहुल के साथी सौरभ सिंह और विकास राजपूत दूसरी कार लेकर आए और दोनों पर हमला किया। चाचा-भतीजा दोनों भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुए। आरोपियों ने बाद में लाठी और डंडे लेकर हमला किया, लेकिन भीड़ आने पर आरोपी भाग निकले। Madhya Pradesh
Read Also: शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन, मंदिरों में सुबह से लगा भक्तों का तांता
इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था और आरोपी करीब डेढ़ महीने से फरार थे। सोमवार को आरोपियों के लौटने की सूचना मिलने पर पुलिस ने राहुल राजपूत और विकास राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये हमला कांवड़ के समय हुए विवाद का बदला लेने के लिए किया गया था। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।