PM मोदी की तस्वीर पर विवाद, कांग्रेस नेता को साड़ी पहनाकर किया अपमानित

Maharashtra: Controversy over PM Modi's photo, Congress leader humiliated by being made to wear a saree

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने के आरोप में ठाणे में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक कांग्रेस पदाधिकारी को सार्वजनिक रूप से साड़ी पहना दी। बीजेपी के एक स्थानीय पदाधिकारी ने मंगलवार 23 सितंबर को इस कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी मामा उर्फ प्रकाश पगारे द्वारा प्रधानमंत्री को ‘‘बदनाम’’ करने के प्रयास के जवाब में ऐसा किया गया था।

Read Also: Typhoon Ragasa: तूफान रागासा ने हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई तबाही

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। प्रकाश पगारे (72) ने कहा कि वो मंगलवार को इस कृत्य में शामिल बीजेपी पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की एक छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा की थी। बीजेपी की कल्याण इकाई के अध्यक्ष नंदू परब और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह डोंबीवली इलाके के मानपाड़ा रोड पर पगारे को रोका। उन्होंने सड़क के बीचों-बीच उन्हें जबरन साड़ी पहना दी।  Maharashtra

इस कृत्य का बचाव करते हुए परब ने कहा कि ये प्रधानमंत्री को ‘‘बदनाम’’ करने की पगारे की कोशिश का जवाब था। परब ने कहा कि हमने मामा पगारे को सड़क पर शालू (एक महंगी साड़ी) पहनाई। बाद में पगारे ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातिसूचक गालियां दीं और झड़प के दौरान उन्हें थप्पड़ भी मारे। कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि भीड़ जमा करके निशाना बनाने की मानसिकता और उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  Maharashtra

Read Also: Kerala: सेना और दूतावास की नकली मुहरों का खेल, केरल में महंगी कारें जब्त

कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे ने घटना की निंदा करते हुए दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की यह हरकत ‘‘पूरे महिला वर्ग का अपमान’’ और एक वरिष्ठ नेता पर असभ्य हमला है। पोटे ने इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *