झारखंड: रांची में सातवें दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी

झारखंड के रांची में आयकर विभाग (आईटी) की मंगलवार को सातवे दिन छापेमारी चल रही है।राज्य कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास पर तलाशी जारी है। बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से तलाशी अभियान शुरू हुआ। छापेमारी का काम सोमवार को लगभग सात स्थानों पर जारी रहा, कथित कर चोरी और “आउट ऑफ बुक” लेनदेन के आरोप में आयकर विभाग के अधिकारियों ने 6 दिसंबर से छापेमारी शुरू की थी। आईटी विभाग ने रविवार को पांच दिन में कैश की गिनती समाप्त होने के बाद बताया कि ये आंकड़ा एक ही ऑपरेशन में किसी भी एजेंसी ने जब्त किए 351 करोड़ रुपये देश में सबसे ज्यादा है।

Read also-आपराधिक कानूनों पर तीन विधेयक वापस लेने की तैयारी में सरकार, संशोधन के बाद नए सिरे से किए जाएंगे पेश

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड के बाद जितना कैश बरामद हुआ है. उसे देखकर हर कोई हैरान है।इस सवाल पर कांग्रेस पहले दिन से चौतरफा घिरी है, क्योंकि एक तरफ बीजेपी है जो धुआंधार हमले कर रही है, तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल वो दल हैं. जो धीरे-धीरे अब कांग्रेस से दूरी बनाते नजर रहे हैं।

(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *