New BJP Delhi Headquarters: PM मोदी दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, पार्टी नेताओं ने किया ‘हवन’

"New BJP Delhi Headquarters, "BJP Delhi headquarters,Narendra Modi inauguration,Deen Dayal Upadhyay Marg,Virendra Sachdeva,JP Nadda,Delhi BJP office,BJP Delhi Pradesh,Delhi political news,BJP national president,New Delhi BJP

New BJP Delhi Headquarters: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित बीजेपी नेताओं ने सोमवार को यहां नव-निर्मित पार्टी कार्यालय भवन में ‘हवन’ किया।पीएम मोदी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित दिल्ली बीजेपी के इस नए कार्यालय का शाम को उद्घाटन करेंगे।CM रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी राजनीतिक संगठन के कामकाज में पार्टी कार्यालय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.New BJP Delhi HeadquartersNew BJP Delhi Headquarters

Read also-Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’, एक्यूआई 113 दर्ज किया गया

दिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय भवन लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस नए कार्यालय भवन से अपने भविष्य की नींव रख सकते हैं। पांच मंजिला कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जून 2023 में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ‘भूमि पूजन’ के साथ शुरू हुआ था। बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी डीडीयू मार्ग पर ही है.New BJP Delhi Headquarters

Read also-राहुल गांधी ने करूर भगदड़ मामले पर की cm एम. के. स्टालिन और टीवीके नेता विजय से बातचीत

सचदेवा ने बताया कि पार्टी की स्थापना के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट पर खोला गया था, जिसे बाद में कुछ वक्त के लिए रकाबगंज रोड पर स्थानांतरित कर दिया गया। लगभग 35 वर्षों तक यह 14 पंडित पंत मार्ग से संचालित होता रहा।अब पार्टी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर अपने स्वयं के भवन में जा रही है। यह यात्रा संघर्षों से भरी रही है, फिर भी उल्लेखनीय है। आपको बता दें कि उद्घाटन समारोह में नड्डा, केंद्रीय मंत्री और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं सहित कई बीजेपी नेता शामिल होंगे.New BJP Delhi Headquarters

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *