BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर शोक जताया।पीएम ने सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान की सराहना की।वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 94 वर्ष की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया। पार्टी ने यह जानकारी दी। मल्होत्रा का पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार हो रहा था। BJP
Read also- Ladakh: लेह में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील का ऐलान, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
मल्होत्रा दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे।पीएम ने ‘एक्स’ पर कहा, “श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी ने एक उत्कृष्ट नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिन्हें लोगों के मुद्दों की गहरी समझ थी। उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।उन्होंने आगे कहा, “उन्हें संसदीय मामलों में उनके हस्तक्षेप के लिए भी याद किया जाता है। उनके निधन से दुःख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।”BJP
Read also-Rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी से राहत
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 94 साल की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया। विजय कुमार मल्होत्रा का पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज हो रहा था।
बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का आज सुबह निधन हो गया।’BJP:
’वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनका जीवन सादगी और जनसेवा के प्रति समर्पण की मिसाल था। जनसंघ के दिनों से ही उन्होंने दिल्ली में संघ की विचारधारा के विस्तार के लिए अथक प्रयास किए।उन्होंने कहा, ‘‘उनका जीवन हमेशा से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और आगे भी रहेगा।’’विजय कुमार मल्होत्रा के निधन से एक दिन पहले ही दिल्ली बीजेपी को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर एक स्थायी कार्यालय मिला था, जिसका उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।