British Police: उत्तरी इंग्लैंड में गुरुवार को एक यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध हमलावर भी पुलिस की गोली लगने से मारा गया है, लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी क्योंकि उसके पास विस्फोटक होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दल घटनास्थल पर मौजूद है। यह घटना उस समय हुई जब लोग योम किप्पुर पर एक प्रार्थना स्थल पर एकत्र हुए थे। योम किप्पुर ‘प्रायश्चित का दिन’ है और यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन है।British Police:
Read also-Gandhi Jayanti: उप-राष्ट्रपति राधाकृष्णन और PM मोदी गांधी जयंती पर प्रार्थना सभा में हुए शामिल
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में कहा कि उसके पास क्रम्पसॉल में ‘हीटन पार्क हिब्रू कांग्रेगेशन सिनागॉग’ में सुबह साढ़े नौ बजे के बाद एक व्यक्ति की कॉल आई थी। पुलिस के अनुसार उस व्यक्ति ने बताया कि उसने एक कार को आम लोगों की ओर आते देखा था और एक व्यक्ति को चाकू मारा गया था।पुलिस ने बताया कि इसके कुछ ही मिनट बाद अधिकारियों ने गोलियां चला दीं। इसने बताया, ‘‘एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, माना जा रहा है कि वह अपराधी है।’’British Police:
Read also- Sports News: 14 साल बाद भारत आ रहे महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी
पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि चार अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। बाद में पुलिस ने पीड़ितों की संख्या बढ़ाकर पांच कर दी। पुलिस ने ‘‘प्लेटो’’ घोषित किया था, जो कि राष्ट्रीय कोड-शब्द है जिसका उपयोग पुलिस और आपात सेवाओं द्वारा ‘‘आतंकवादी हमले’’ का जवाब देते समय किया जाता है। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि इसे आतंकवादी घटना घोषित किया गया है।प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं और ब्रिटेन भर के यहूदी प्रार्थना स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे।British Police:
वह डेनमार्क के कोपेनहेगन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से जल्दी घर लौट रहे हैं, जहां उन्हें सरकार की आपातकालीन समिति की बैठक की अध्यक्षता करनी थी।स्टार्मर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह तथ्य कि यह घटना यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर पर हुई है, इसे और भी भयावह बनाता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही पवित्र दिन है और पूरे देश में प्रार्थना स्थलों में पूरे दिन लोगों की भीड़ रहेंगी।’’ उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख यहूदी त्योहारों पर पुलिस और यहूदी समुदाय ‘‘एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अभियान’’ चलाते हैं।lic British Poe: