Firecracker Ban: दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर लगे प्रतिबंध के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी थी। हालांकि इस मामले की सुनवाई अब शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई है। अदालत ने शुक्रवार को दोबारा सुनवाई करने का फैसला लिया है। Firecracker Ban
गौरतलब है कि दिवाली अगले हफ्ते है, ऐसे में इस मामले में सभी की निगाहें अब शुक्रवार की सुनवाई पर टिकी हैं। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को पटाखों पर लगे प्रतिबंध के मुद्दे पर सुनवाई हुई। Firecracker Ban
Read Also: BiharElections2025: बिहार विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर लड़ने को तैयार हैं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
इससे पहले कोर्ट ने एनईईआरआई और पीईएसओ से प्रमाणित ग्रीन क्रैकर निर्माताओं को दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन इन्हें बेचने पर रोक लगाई थी। अदालत ने साफ किया था कि इन पटाखों की बिक्री एनसीआर में नहीं की जाएगी। Firecracker Ban
सुनवाई के सॉलिसिटर जनरल दौरान तुषार मेहता ने अदालत से मामले की सुनवाई किसी और दिन तय करने का अनुरोध किया। वहीं पटाखा निर्माताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सिंह ने कहा कि दिवाली अगले हफ्ते है, इसलिए इस पर शुक्रवार को सुनवाई की जाए ताकि मामले पर जल्द निर्णय हो सके। Firecracker Ban
Read Also: Cough Syrup Ban: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
मुख्य न्यायाधीश B. R. गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने सभी पक्षों की बात सुनने के बाद सुनवाई शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर के लिए टाल दी। अब यह मामला दिवाली से ठीक पहले शुक्रवार को दोबारा अदालत में सुना जाएगा। उधर, दिल्ली में ग्रीन पटाखों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। Firecracker Ban
पटाखों पर लगी रोक को लेकर यह मामला लंबे समय से चर्चा में है। अब जबकि दिवाली नजदीक है, ऐसे में शुक्रवार की सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है। सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी होंगी। Firecracker Ban