Car Van Collision: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक कार और वैन की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर महू तहसील में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवले गांव के पास बुधवार देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद वैन में आग लग गई। Car Van Collision
Read Also: Captaincy Goals: रोहित भाई की तरह कप्तानी करना चाहता हूं- शुभमन गिल
महू से मानपुर की ओर जा रही कार रात लगभग 11.15 बजे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही वैन से टकरा गई। बडगोंडा थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि टक्कर के बाद वैन में आग लग गई और उसके पिछले हिस्से में रखे पेंट के डिब्बों के कारण यह और भी तेज हो गई। बाद में दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। Car Van Collision
Read Also: प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ की व्यापक चर्चा
अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार दो लोग जलकर मर गए और कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना में तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि चार मृतकों में से तीन की पहचान महू के मानपुर निवासी पलक (34), पड़ोसी धार निवासी कमलेश (20) और रवींद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। Car Van Collision