Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में करवा चौथ के दिन एक व्यक्ति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी और बेटी को आग लगा दी। यह वारदात रामपुरा में हुई। इसके बाद 45 साल के मनोज ने आत्मदाह की कोशिश की। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
Read Also: Uttarakhand: जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, 15 अक्टूबर से खुलेगा बिजरानी जोन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोज और उसकी पत्नी अनीता को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। उनके मुताबिक आगे की कार्रवाई चल रही है और फोरेंसिक टीम ने भी वारदात की जगह पर पहुंच कर सबूत इकट्ठा किए। वारदात में घायल हुई आरोपी मनोज की बेटी प्रिया ने बताया कि उसके पिता शराब पीकर घर आए और झगड़ा शुरू कर दिया और उसकी मां पर तारपीन का तेल डालकर उसे आग लगा दी।