Bihar: NDA में सीट बंटवारे के बाद जीतन राम मांझी हुए नाराज, जानिए- क्या है वजह ?

Bihar

Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की घोषणा के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के बीच फिर से मतभेद उभरकर सामने आए हैं।एनडीए के दो छोटे सहयोगी दल केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को छह-छह सीट मिलने पर दोनों दलों ने सीट बंटवारे के फार्मूले को लेकर असंतोष जताया है।Bihar: 

Read Also- Sports News: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमटी, भारत के सामने 121 रन की चुनौती

एनडीए में हुआ सीट बंटवारा- एनडीए ने रविवार को 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि बाकी सीट छोटे घटक दलों को दी जाएंगी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी।मांझी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऊपर से जो फैसला हुआ है, हमने उसे स्वीकार किया है। लेकिन केवल छह सीट देकर हमें कमतर आंका गया है। इसका असर चुनाव में एनडीए पर पड़ेगा।’’Bihar: 

Read Also- Bollywood: लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर बनीं अभिनेत्री अनीत पड्डा, सादगी से जीता फैंस का दिल

कई घरों में खाना नहीं बना होगा-  वहीं, कुशवाहा ने सीट बंटवारे की घोषणा के बाद देर रात ‘एक्स’ पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा, ‘‘प्रिय साथियों, मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं। हमें जितनी सीट मिली है, वो आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं। मैं समझता हूं कि ये फैसला उन साथियों को आहत करेगा जो हमारी पार्टी से उम्मीदवार बनने की उम्मीद रखे थे।’उन्होंने लिखा, ‘‘आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। फिर भी मुझे भरोसा है कि आप सभी मेरी और पार्टी की मजबूरियों को समझेंगे। मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि पहले आप सबका गुस्सा शांत हो जाए, फिर खुद समझ पाएंगे कि ये फैसला कितना सही या गलत था। बाकी बात समय बताएगा।’Bihar: ’

मांझी अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए कम से कम 15 सीट की मांग कर रहे थे। वे दिल्ली में सीट बंटवारे की घोषणा से ठीक पहले पटना लौट आए, हालांकि उन्होंने खुले तौर पर बगावत का रुख नहीं अपनाया।ये पहली बार है जब बिहार में एनडीए के दोनों छोटे घटक दल बराबर संख्या में सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।Bihar

Read Also- एक्शन में तमिलनाडु सरकार, मिलावटी कफ सिरप कंपनी का लाइसेंस किया रद्द

कांग्रेस ने कसा तंज – इधर, पटना में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘सीट बंटवारे से ये साफ है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीमित कर दिया है। अब तक हर चुनाव में जेडीयू, बीजेपी से ज्यादा सीट पर लड़ती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। ये साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में बीजेपी जेडीयू को पूरी तरह निगल जाएगी।’’Bihar: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *