Pankaj Dheer: अभिनेता पंकज धीर (68) का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो ‘महाभारत’ में दानवीर कर्ण का किरदार निभाया था। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।इस साल की शुरुआत में सर्जरी करवाने वाले अभिनेता पंकज धीर कुछ महीने पहले फिर से इस बीमारी से जूझने लगे थे।Pankaj Dheer
Read Also: Durgapur Gang Rape Case: पीड़िता का दोस्त गिरफ्तार, अब तक छह लोग हुए गिरफ्तार
अपनी बहादुरी भरी लड़ाई के बावजूद, पंकज धीर इस बीमारी के आगे हार गए। वो भारतीय टेलीविजन और सिनेमा में यादगार अभिनय की एक विरासत छोड़ गए।
धीर के मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने पीटीआई वीडियो को बताया, “आज सुबह कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा।’उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम में किया जाएगा।Pankaj Dheer
Read Also: Rest In Peace: गोवा के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का दिल का दौरा पड़ने से निधन
उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकेतन धीर हैं, जो खुद भी अभिनेता हैं। पंकज धीर की पहचान महाभारत में कर्ण के रोल से हुई। कर्ण का किरदार लाखों लोगों की यादों में बसा हुआ है।उनकी मौत की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में मातम पसर गया है।Pankaj Dheer