GST 2.0 India : GST राहत का असर, 54 जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर सरकार की पैनी नजर – सीतारमण

GST 2.0 India, Diwali GST benefit, India vehicle sales GST, electronics market India GST, consumer benefit GST reform,

GST 2.0 India : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि जीएसटी सुधारों का लाभ कम कीमतों के रूप में उपभोक्ताओं तक पहुँच रहा है।जीएसटी बचत उत्सव पर उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को जीएसटी की कम दरें लागू होने के बाद से सरकार देश भर में 54 वस्तुओं की कीमतों में कटौती पर नजर रख रही है। सीतारमण ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से खरीदारी बढ़ी है। उपभोग अभियान जारी रहेगा।

Read also-Ayodhya Deepotsav 2025: दिवाली पर जगमगाएंगे 28 लाख दीये, बनेगा नया रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि ऐसी हर वस्तु पर कंपनियों द्वारा लाभ पहुँचाया जा रहा है।कुछ वस्तुओं के मामले में, व्यवसायों ने भारित-औसत जीएसटी दर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को दिया है।सीतारमण ने कहा कि उपभोक्ता मामलों के विभाग को जीएसटी कटौती के अनुरूप कीमतों में कमी न करने से संबंधित 3,169 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 3,075 शिकायतें केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के नोडल अधिकारियों को भेज दी गई हैं। विभाग द्वारा कुल 94 शिकायतों का समाधान किया गया है।मंत्री ने कहा कि विभाग शिकायत रिपोर्टिंग पोर्टल पर एक सुविधा उपलब्ध कराएगा ताकि शिकायतों को उन संबंधित क्षेत्रों के मुख्य आयुक्तों को भेजा जा सके

Read also- धनतेरस पर सोने की खरीदारी शुरू, बिक्री मात्रा के लिहाज से 15 प्रतिशत तक घटने का अनुमान

जहां से शिकायतें मिली हैं।22 सितंबर से नई कम जीएसटी दरें लागू हो गईं, जिसके परिणामस्वरूप टूथपेस्ट और शैम्पू से लेकर कारों और टेलीविजन सेटों तक, लगभग 375 वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है।5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की कर दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो दरों में मिला दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप दैनिक उपयोग की 99 प्रतिशत वस्तुओं की कीमत कम हो गई है।GST 2.0 IndiaGST 2.0 IndiaGST 2.0 IndiaGST 2.0 IndiaGST 2.0 India

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *