देव दीपावली पर वाराणसी घाटों पर जलेंगे लाखों दीये, चेतसिंह घाट पर दिखाया जाएगा लेजर शो

Uttar Pradesh: Millions of diyas will be lit on the Varanasi ghats on Dev Deepawali, and a laser show will be shown at Chet Singh Ghat.

Uttar Pradesh: कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के तौर पर भी जाना जाता है। आज इस अहम मौके पर वाराणसी के घाटों पर फिर से मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे। शाम 5.15 बजे से 5.50 बजे के बीच सभी घाटों पर दीप प्रज्वलित करने के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। इसके बाद शाम 6 बजे से 6.50 बजे तक दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट और नमो घाट जैसे प्रमुख घाटों पर विशेष ‘गंगा आरती’ होगी।

Read Also: DM ने की पटना चुनाव के लिए सुरक्षा की समीक्षा, सभी मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

नदी तट घंटियों और मंत्रोच्चार की ध्वनि के साथ-साथ अनगिनत दीयों की जगमगाती रोशनी से गूंज उठेगा। चेतसिंह घाट पर दर्शकों के लिए तीन समयावधियों में प्रोजेक्शन और लेजर शो दिखाया जाएगा। सायं 6.15 बजे से 6.45 बजे तक, सायं 7.15 बजे से 7.45 बजे तक और रात्रि 8.15 बजे से 8.45 बजे तक शो दिखाया जाएगा।  Uttar Pradesh

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *