America: अमेरिका में सरकारी कामकाज के बंद को बुधवार को 36 दिन हो गए। इस तरह ये अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बताया जा रहा है। संघीय कार्यक्रमों में कटौती के कारण पूरे अमेरिका में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। अमेरिका के दोनों प्रमुख दल डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी प्रोग्राम को लेकर ठनी हुई गई है। डेमोक्रेट्स चाहते थे कि हेल्थ केयर (स्वास्थ्य बीमा) की सब्सिडी बढ़ाई जाए।
Read Also: अमूल को आईसीए की सहकारिता रैंकिंग में मिला शीर्ष स्थान
अमेरिका में जारी ‘शटडाउन’ के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सरकारी विभागों में कामकाज को दोबारा चालू करने के लिए डेमोक्रेट्स के दबाव में नहीं आएंगे। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान सरकारी शटडाउन का रिकॉर्ड बनाया था। ट्रंप बुधवार सुबह रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ नाश्ते पर मिलने वाले हैं। लेकिन डेमोक्रेट्स के साथ कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।
