दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट में आया भूचाल, 14 प्रतिशत गिरे प्रॉपर्टी के दाम

Property:  देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 96,827 इकाइयों पर पहुंच गई। यह जानकारी रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉटकॉम की नवीनतम रिपोर्ट में दी गई है।रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि में 96,544 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई थी। समीक्षाधीन तिमाही में नई आवासीय परियोजनाओं की पेशकश भी बढ़कर 94,419 इकाइयों तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह संख्या 91,863 थी।Property

Read Also: Cyclone Kalmaegi: फिलीपींस में ‘कालमेगी’ चक्रवात से 52 लोगों की मौत, तूफान के बाद आई बाढ़ से मची तबाही

इस आवासीय पोर्टल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी आरईए इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीण शर्मा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में लगातार बढ़ती कीमतों ने किफायती आवासीय खंड में आने वाली मांग पर खासा असर डाला है।शर्मा ने कहा, ‘‘प्रीमियम एवं उच्च श्रेणी के आवासीय खंड में मांग और आपूर्ति मजबूत है लेकिन किफायती आवासीय श्रेणी में आपूर्ति सीमित है। डेवलपर को इस खंड में आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। निजी इस्तेमाल के लिए घर खरीदने वाले उपभोक्ताओं की घर खरीद पाने की क्षमता में सुधार होना भी जरूरी है।’’Property

Read Also: 10 दिन का झिड़ी मेला शुरू, जम्मू के बाहरी इलाके में लगता है पारंपरिक मेला

आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर तिमाही में बेंगलुरु में घरों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 13,688 इकाइयों पर पहुंच गई जबकि चेन्नई में यह 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,389 इकाई रही।कोलकाता में 43 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4,007 इकाइयां बिकीं और हैदराबाद में पांच प्रतिशत बढ़कर 12,138 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गईं। इसके विपरीत, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में घरों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 8,668 इकाइयों पर आ गई, जबकि मुंबई क्षेत्र में चार प्रतिशत गिरावट के साथ 28,690 इकाइयां बिकीं।अहमदाबाद में बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 8,297 इकाइयां रही जबकि पुणे में भी 11 प्रतिशत कमी के साथ 15,950 इकाइयां बिकीं।Property

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *