Political Debate: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का BJP ने दिया जवाब

Political Debate
Political Debate: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने सिलसिले वार तरीके से जवाब दिया है। बीजेपी का कहना है कि जो राहुल गांधी exit पोल की बात कर रहे हैं वो ये भूल गए हैं कि 2004 में पोल एनडीए के पक्ष में थे जबकि नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे आरोपों से वो देश को गुमराह कर रहे हैं। Political Debate
कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने सिलसिले वार तरीके से जवाब दिया है। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री किरण रिजू ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, पिछली बार राहुल गांधी ने एक महिला का नाम अपनी प्रेस में लिया था उसके बाद t shirt मे छपवाकर उन्होंने पूरे सेशन में उसे दिखाया।

Read Also: Delhi Press Conference: हरियाणा चुनाव का जिक्र कर वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सीरियस मामलों पर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2004 के एग्जिट पोल में बीजेपी जीत रही थी, लेकिन नतीजों में कांग्रेस पार्टी जीती। उन्होंने कहा कि हमने उस वक्त नतीजों की आलोचना करने की बजाय उनका स्वागत किया था। जब एग्जिट पोल इनके पक्ष में जाता है, तब तो ये इसे अच्छा बताते हैं लेकिन जब इनके खिलाफ जाता है तो ये आलोचना करते हैं। Political Debate
केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने राहुल गांधी के उन आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिखाया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा इस्तेमाल किए गए व्यवस्था शब्द को जिस गलत सेंस में जोड़ा है इसका मतलब यह नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे संगठन की तैयारी को देखते हुए, व्यवस्था शब्द को इस्तेमाल किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ही चुनाव प्रचार के दौरान संगठन की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में चुनाव चल रहा था, तब इनकी नेता शैलजा ने क्या कहा ये सब जानते हैं। Political Debate

Read Also: अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद होने का बना रिकॉर्ड, शटडाउन को हुए 36 दिन

किरण रिजीजू ने एक ही वोटर कार्ड के द्वारा कई बार मतदान किए जाने और एक ही वोटर का कई अलग-अलग तरीके से नाम होने के आरोपी को लेकर कहा कि चुनाव आयोग इस तरह की गलतियों को सुधारने के लिए समय-समय पर अभियान चलाता रहता है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में SIR की प्रक्रिया चल रही है, जिसका मकसद गलत वोटों को हटाना है। Political Debate
उन्होंने ये भी कहा कि जब चुनाव होता है उस वक्त हर पार्टी का पोलिंग एजेंट वहां रहते हैं। अगर कांग्रेस का एजेंट वहां नहीं था तो कांग्रेस बताए कि ऐसा क्यों था।  जब काउंटिंग होती है वो भी उम्मीदवार के समर्थकों के सामने होती है। अगर कुछ गलत होती है तो उसकी शिकायत की जाती है। उन्होंने कहा कि ये आदमी विदेश में जाकर हमारे देश को गाली देते हैं। बहरहाल अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी के इन आरोपों से क्या नतीजे बदलते हैं या नहीं। कैमरापर्सन सूरवीर के साथ ललित नारायण कांडपाल टोटल न्यूज़ दिल्ली। Political Debate

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *