जमीन विवाद को लेकर सैनिक परिवार पर हुआ हमला, सैनिक व उसके माता-पिता गंभीर रूप से हुए घायल…

Attack On Soldiers, AttackOnSoldiers, #LandDispute, #SoldierFamily, #AttackOnSoldiers, #JusticeForSoldiers, #SupportOurTroops, #FamilyInjured, #MilitaryFamily, #StandWithSoldiers, #ProtectOurHeroes, #EndViolence,
Attack On Soldiers: हरियाणा के रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर सैनिक परिवार पर हमला कर दिया गया। इस हमले में सैनिक उसके माता और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सैनिक नायक गजेंद्र सिंह को दिल्ली स्थित सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं उसके माता-पिता को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।Attack On Soldiers
गजेंद्र सिंह ने सैनिक अस्पताल से एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने बताया कि वह जम्मू कश्मीर में तैनात है। हाल ही में वह छुट्टी पर अपने घर आयाहुआ है। छुट्टी आने से पूर्व कंपनी कमांडर द्वारा हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर सैनिक की सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी। इसके बावजूद भी सैनिक और सैनिक परिवार को सुरक्षा ने नहीं दी गई। Attack On Soldiers

Read also- संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से होगा शुरू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

आपको बता दे की है पूरा मामला रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र गांव का है जहां भारतीय सेना के जवान वह उसके माता-पिता पर जमीनी विवाद को लेकर हमला कर दिया गया। यह हमला पहली बार नहीं बल्कि पहले भी एक बार किया जा चुका है। इसके बाद लगातार सैनिक परिवार सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। लेकिन परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई।
पहले हो चुके हमले को देखते हुए। सेना के  जवान गजेंद्र सिंह की छुट्टी आने से पूर्व उनकी पत्नी ने खोल पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। साथ ही कंपनी कमांडर द्वारा डीजीपी हरियाणा को भी पत्र लिखकर सैनिक की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई गई थी।Attack On Soldiers

Read also- Air Quality: नवंबर में वायु गुणवत्ता 2024 की तुलना में बेहतर, ग्रैप-3 में जाने से बचने के प्रयास जारी- DPCC

लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जिसके चलते फिर एक बार सैनिक परिवार पर हमला कर दिया गया। सेना के जवान गजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं। फिलहाल गजेंद्र सिंह की माता-पिता का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है और खुद गजेंद्र सिंह दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट है वहीं से उन्होंने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें उन्होंने इस हमले के बारे में सब कुछ साझा किया।Attack On Soldiers

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *