सरकारी स्कूल में बच्चों को अखबार पर परोसा गया मिड-डे मील, प्रशासन ने की कार्रवाई

Madhya Pradesh: Mid-day meal served on newspaper to children in government school, administration takes action

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अखबार पर मध्याह्न भोजन परोसे जाने का वीडियो वायरल होने पर कड़ी आलोचना के बाद स्कूल को स्टील की प्लेटें दी गई हैं। इस घटना की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। बीजेपी नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री रामनिवास रावत और सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अभिषेक मिश्रा शनिवार को विजयपुर ब्लॉक के अंतर्गत हुल्लापुर स्थित स्कूल पहुंचे और छात्रों के साथ मध्याह्न भोजन किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल परिसर को सजाया गया है और बच्चे बिल्कुल नई स्टेनलेस स्टील की प्लेटों में मध्याह्न भोजन कर रहे हैं।

Read Also: Maharashtra: ठाणे में आवारा कुत्ते के हमले से दो साल की बच्ची घायल

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, आज हमारी पूरी टीम ने मौके का दौरा किया और भोजन का निरीक्षण किया। पाया गया कि भोजन प्लेटों में ठीक से परोसा गया था। मैंने खुद भी जनप्रतिनिधियों के साथ वहीं भोजन किया। उन्होंने कहा, हम इस मामले पर नजर रख रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अखबारों पर खाना परोसे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को भोजन तैयार करने के लिए जिम्मेदार स्वयं सहायता समूह का ठेका रद्द कर दिया गया और ये काम स्कूल प्रबंधन समिति को सौंप दिया। Madhya Pradesh

Read Also: न्यायाधीश सूर्यकांत- कानूनी सहायता आसान बनाना न्याय का मूल तत्व

मिश्रा ने बताया कि स्कूल प्रभारी भोगीराम धाकड़ को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के एक सरकारी विद्यालय में बच्चों को अखबार पर मध्याह्न भोजन परोसे जाने से जुड़े वीडियो का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव को शर्म आनी चाहिए कि भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ये वही मासूम बच्चे हैं, जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *