सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अभिषेक बजाज की लगाई क्लास, अशनूर को दिखाया आईना

Bigg Boss 19: Salman Khan scolds Abhishek Bajaj in the 'Weekend Ka Vaar' episode, shows Ashnoor the mirror

Bigg Boss 19: इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने अभिषेक बजाज को तान्या मित्तल पर की गई उनकी बातों के लिए सबके सामने फटकार लगाई। मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में सलमान, अभिषेक और अशनूर कौर से कहते नजर आए, “अभिषेक, यूनिक पर्सनालिटी हो भाई। दरअसल अशनूर, इस सिचुएशन के लिए तुम भी जिम्मेदार हो, क्योंकि तुम हमेशा इनके साए में रही हो। अभिषेक छा गया और तुम पीछे रह गई।”

Read Also: पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड ने दी दस्तक, सर्दी के सितम से खुद को कैसे बचाएं और क्या करें उपाय ?-जानिए

सलमान यहीं नहीं रुके। उन्होंने अभिषेक बजाज को तान्या मित्तल के कैरेक्टर पर उंगली उठाने के लिए भी सुनाया गया। सलमान ने कहा, “तान्या जरूर तुमसे फ्लर्ट करना चाहती होंगी भाई! तो जब उन्होंने तुम्हें कॉम्प्लिमेंट दिया, तुमने ले लिया… लेकिन बाद में उसी को फ्लर्टिंग बोल दिया। ये तो किसी का कैरेक्टर असेसिनेशन है। सलमान ने आगे अशनूर को कहा, “ये जो हंसी-मजाक के पीछे छिपा है, ये तुम्हारे पूरे गेम को खा गया है अशनूर… कहीं देर न हो जाए।”  Bigg Boss 19

Read Also: रोज पिएं आंवले का पानी, दूर हो जाएंगी सेहत से जुड़ी ये समस्याएं….

इतना सुनकर अशनूर इमोशनल हो गईं और बातचीत से उठकर चली गईं। सलमान की ये बातें दरअसल उस घटना से जुड़ी थीं, जब हफ्ते की शुरुआत में अभिषेक ने घरवालों से कहा था कि तान्या उनसे अकेले में बात करती थीं, उन्हें “हैंडसम” कहती थीं और बात करते वक्त उन्हें छूती भी थीं। इसके बाद नीलम गिरी और कुछ और कंटेस्टेंट्स ने तान्या का मज़ाक उड़ाया था। इस हफ्ते अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट हैं नॉमिनेशन लिस्ट में हैं। बिग बॉस 19 रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और जियो सिनेमा पर रात नौ बजे स्ट्रीम किया जाता है।  Bigg Boss 19

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *