पणजी में ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ कार्यक्रम का आगाज, 30 देशों के 13 हजार से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

Goa: 'Ironman 70.3 Goa' event begins in Panaji, with over 13,000 participants from 30 countries taking part.

Goa: गोवा के पणजी में रविवार 9 नवंबर को भारत के पांचवें ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। दुनिया भर से आए प्रतिभागी इस ट्रायथलॉन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें एक ही दिन में प्रतिभागी को 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर की साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी करनी होती है।

Read Also: हिमाचल प्रदेश: मनाली में बढ़ रही है सैलानियों की आमद, अर्थव्यवस्था में नई जान आने के आसार

ये एथलीट के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की परीक्षा होती है। इसमें शारीरिक सहनशक्ति के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की भी परख की जाती है। गोवा सरकार और आयरनमैन के सहयोग से योस्का द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीरामार समुद्र तट के किनारे हरी झंडी दिखाई। योस्का इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित करता है। इस साल ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ का ये पांचवां संस्करण है, जिसमें देश और दुनिया से आए प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। Goa

Read Also: उत्तर प्रदेश: लखनऊ में चल रहा सालाना उत्तराखंड महोत्सव, राज्य के खूबसूरत पारंपरिक उत्पादों का लगा जमावड़ा

आयरनमैन रेस को दुनिया की सबसे मुश्किल प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है। इस साल ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ कार्यक्रम में 30 से ज्यादा देशों के 13 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम रविवार शाम को अवॉर्ड सेरेमनी के साथ खत्म होगा। Goa

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *