Akasa Air: विमान कंपनी अकासा एयर जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी से विदेशी उड़ानें शुरू करेगी और उसे बोइंग से विमानों की आपूर्ति में भी तेजी से होने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार यानी की आज 10 नवंबर को यह जानकारी दी। अगस्त 2022 में उड़ान शुरू करने वाली इस विमान कंपनी के पास वर्तमान में 30 विमानों का बेड़ा है। यह 24 घरेलू और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करती है। Akasa Air
Read Also: तेलंगाना के राजकीय गीत के रचयिता कवि अंदे श्री का 64 वर्ष की उम्र में निधन
अकासा एयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, ‘‘ हम जल्द ही दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेंगे।’’ विमान कंपनी वर्तमान में दिल्ली से प्रतिदिन 24 उड़ानें संचालित करती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विमान कंपनी सिंगापुर, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया, वियतनाम और ताशकंद सहित विभिन्न विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करने पर विचार करेगी। Akasa Air
Read Also: दिल्ली में जंतर-मंतर पर व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
अकासा एयर वर्तमान में छह अंतरराष्ट्रीय शहरों दोहा (कतर), जेद्दा, रियाद (सऊदी अरब), अबू धाबी (यूएई), कुवैत सिटी (कुवैत) और फुकेत (थाईलैंड) के लिए उड़ान भरती है। विमान कंपनी ने कुल 226 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ठेका दिया है। उसे विमानों की आपूर्ति में देरी का सामना करना पड़ रहा है। अय्यर ने कहा कि बोइंग द्वारा उत्पादन बढ़ाने के साथ अकासा एयर को उम्मीद है कि विमान जल्दी आएंगे।
