PM Modi Bhutan Visit : पीएम मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर रवाना

PM Modi Bhutan visit,Global Peace Prayer Festival,India Bhutan relations,Punatsangchhu II project,Bilateral partnership,modi in bhutan,modi visits in bhutan,india bhutan,india and bhutan,peace conference,

PM Modi Bhutan Visit : प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह भूटान की दो दिन की यात्रा पर रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान, मोदी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उनके पिता और पूर्ववर्ती चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे।यात्रा शुरू करने से पहले एक बयान में मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा हमारी मित्रता के बंधन को और गहरा करेगी और साझा प्रगति व समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को और मज़बूत करेगी।

Read also- Gujarat Diamond Trade: हीरों का शहर मंदी की मार में, दिवाली के बाद भी सूना पड़ा भावनगर का बाजार

उन्होंने कहा कि महामहिम चौथे नरेश की 70वीं जयंती के अवसर पर भूटान के लोगों के साथ शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।मोदी ने कहा कि भूटान में वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के आयोजन के दौरान भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी हमारे दोनों देशों के गहरे और आध्यात्मिक संबंधों को दर्शाती है।PM Modi Bhutan Visit

Read also –Jailed Punjab MP Amritpal Singh: SC ने अमृतपाल सिंह की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यात्रा पुनातसंगचू-II जलविद्युत परियोजना के उद्घाटन के साथ हमारी सफल ऊर्जा साझेदारी में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरे का मकसद भारत और भूटान के बीच दोस्ती और साझेदारी को और मजबूत बनाना है।बाद में, एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भूटान के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भूटान महामहिम चतुर्थ नरेश का 70वां जन्मदिन मना रहा है।PM Modi Bhutan VisitPM Modi Bhutan VisitPM Modi Bhutan VisitPM Modi Bhutan Visit

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *