Rajya Sabha Elections: सीएम सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली – कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा

Rajya Sabha Elections

Rajya Sabha Elections:हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस की तरफ से नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी ली है।शिमला में हुड्डा ने कहा कि पार्टी एकजुट है।उन्होंने कहा, “हम एकजुट हैं और पार्टी मजबूती के साथ काम करेगी। पार्टी के सभी नेताओं ने राज्यसभा चुनाव नतीजों पर अफसोस जताया है। मुख्यमंत्री ने इसकी जिम्मेदारी ली है और इस पर गौर करने के लिए एक समन्वय समिति बनाई जाएगी। पार्टी और सरकार एकजुट रहेगी।

 Read also-Sandeshkhali: शाहजहां शेख को ईडी को क्यों नहीं सौंपा – बीजेपीे नेता सुधांशु त्रिवेदी

कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने  की पार्टी विधायकों के साथ की बैठक

राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों के क्रॉस-वोटिंग करने की वजह से हिमाचल प्रदेश में राजनैतिक संकट गहरा गया है।बीजेपी के हर्ष महाजन(Harsh Mahajan) ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी(Abhishek Manu Singhvi) को हराकर राज्य की इकलौती राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज की।कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों- भूपेश बघेल, भूपिंदर सिंह हुड्डा और डी. के. शिवकुमार ने पार्टी विधायकों के साथ एक-एक कर बैठक की।हालांकि, राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायक शहर में नहीं थे।हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को छह कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी।

भूपिंदर सिंह हुड्डा, नेता, कांग्रेस

हम एकजुट हैं और पार्टी मजबूती के साथ काम करेगी। पार्टी के सभी नेताओं ने राज्यसभा चुनाव नतीजों पर अफसोस जताया है। मुख्यमंत्री ने इसकी जिम्मेदारी ली है और इस पर गौर करने के लिए एक समन्वय समिति बनाई जाएगी। पार्टी और सरकार एकजुट रहेगी।”

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *