Nithari Murder Case : उच्चतम न्यायालय ने सुरेंद्र कोली की सुधारात्मक याचिका स्वीकार की

Nithari Murder Case, "Supreme Court, Surendra Koli, Nithari Murder case, Moninder Pandher, Nithari Kand

 Nithari Murder Case : उच्चतम न्यायालय ने निठारी हत्याकांड के एक मामले में दोषसिद्धि और मृत्युदंड को चुनौती देने वाली सुरेन्द्र कोली की सुधारात्मक याचिका को मंगलवार को स्वीकार कर लिया।यह आदेश भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने पारित किया, जिन्होंने कोली की याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की थी। कोली निठारी हत्याकांड के अन्य मामलों में पहले ही बरी हो चुका है।निठारी हत्याकांड का खुलासा 29 दिसंबर 2006 को नोएडा के निठारी में व्यवसायी मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे एक नाले से आठ बच्चों के कंकाल मिलने के बाद हुआ था।

Read also- Faridabad Terrorist Arrest : फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस तलाशी में जुटी

कोली को नोएडा के निठारी गांव में 15 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था और फरवरी 2011 में उच्चतम न्यायालय ने उसकी सजा को बरकरार रखा था। उसकी पुनर्विचार याचिका 2014 में खारिज कर दी गयी थी। हालांकि, जनवरी 2015 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उसकी दया याचिका पर निर्णय में अत्यधिक देरी के कारण मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदल दिया था। Nithari Murder Case Nithari Murder Case 

Read also- Red Fort Blast: दिल्ली विस्फोट के सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा- PM मोदी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अक्टूबर 2023 में कोली और सह-अभियुक्त पंढेर को निठारी से जुड़े कई अन्य मामलों में बरी कर दिया था और 2017 में निचली अदालत द्वारा दी गई मौत की सजा को पलट दिया।अदालत ने कोली को 12 मामलों और पंढेर को दो मामलों में बरी कर दिया था।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और पीड़ित परिवारों ने बरी किए जाने के इन फैसलों को बाद में उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी लेकिन शीर्ष अदालत ने इस साल 30 जुलाई को सभी 14 अपीलों को खारिज कर दिया। Nithari Murder Case Nithari Murder Case Nithari Murder Case 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *