यमुनानगर(राहुल सहजवानी): प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे लोगों के लिए अब सरदर्द बनता जा रहा है। लोग अपनी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए इतनी गर्मी में भी निगम के चक्कर लगा रहे हैं। वार्ड नंबर आठ से पार्षद विनोद मारवाह का कहना है कि निगम की कई ब्रांच होने से लोगो को फ़ाइल ठीक करवाने के लिए 4 महीने से ज़्यादा तक का समय लग रहा है और चक्कर लगवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ऑनलाइन पोर्टल पर बदलाव हो रहे हैं, जिसे समझ पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रोपेर्टी id को ठीक करवाने के लिए निगम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है कि कोई भी फाइल बिना रिश्वत दिए वहां से शायद निकलती होगी।
अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए आईटीआई निवासी वीरेन सपरा ने बताया प्रॉपर्टी आईडी को लेकर नगर निगम द्वारा सर्वे करवाया गया है और इस सर्वे को लेकर लोग परेशान हैं। अप्रूव्ड एरिया को अनअप्रूव्ड दिखाया जा रहा है और अनअप्रूव्ड को अप्रूव दिखाया जा रहा है। लोग ना तो मकान बेच पा रहे हैं और ना ही खरीद पा रहे हैं। यह सरासर निगम की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि इसको ठीक करवाना एक सर दर्द बन कर रह गया है।
Also Read हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में कांग्रेस पार्टी मर चुकी है, जिसका जनाजा निकल रहा है: अशोक तंवर
इस सर्वे से सिर्फ जनता के पैसों को बर्बाद किया गया है। उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि सरकार भी इस पर अपना ध्यान दे। ताकि जो दिक्कते आ रही है उसको दूर किया जा सके। वहीं, जब इस मामले में मेयर मदन चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब कोई नया कार्य शुरू किया जाता है तो उसमें शुरुआती तौर पर देखते जरूर आती है लेकिन धीरे-धीरे वह समस्या दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि वैसे ही समस्या इस प्रॉपर्टी आईडी को लेकर भी देखने को मिली है लेकिन अधिकतर जो लोगों की समस्या थी उसको दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2 से 3 महीने में यह समस्या बिल्कुल दूर हो जाएगी।
फिलहाल, निगम की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है। एक तरफ सरकार सब कुछ ऑनलाइन कर आम जन को सुविधा देने की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ पोर्टल पर आ रही दिक्कतों से आम जनता परेशान हो रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
