Ghaziabad Accident : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन किशोरों की मौत हो गई।ये घटना मंगलवार देर रात विजय नगर इलाके में आईपीईएम कॉलेज कट के पास हुई।एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों किशोरों की पहचान 16 वर्षीय आर्यन पुत्र राजेंद्र, 15 वर्षीय भावुक तोमर पुत्र परमेंद्र तोमर और 11 वर्षीय मयंक पुत्र कुलदीप के रूप में हुई है।
Read also- Sleep Tips: बार-बार नींद टूटने से हैं परेशान? दोबारा जल्दी सोने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
तीनों मृतक क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांति नगर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची विजयनगर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।एसीपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों किशोर रात करीब सवा 11 बजे घूमने के लिए बाइक लेकर घर से निकले थे। आईपीईएम कॉलेज के पास बाइक पीछे से ट्रक में घुस गई।Ghaziabad Accident Ghaziabad Accident Ghaziabad Accident Ghaziabad Accident
Read also- दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘गंभीर’, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
पुलिस के अनुसार, हाइवे पर खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल पीछे से टकरा गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को एमएमजी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।Ghaziabad Accident
