Shiva Re-Release: अभिनेता नागार्जुन की फिल्म ‘शिवा’ 36 साल बाद री-रिलीज हुई

Shiva Re-Release

Shiva Re-Release: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखा और कहा कि “शिवा” उन्हें सितारों से मिला हुआ तोहफा लगता है। यह फिल्म 36 साल बाद फिर से थिएटर में रिलीज़ की गई है। Shiva Re-Release

राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म पहली बार पांच अक्टूबर 1989 को रिलीज हुई थी। ये फिल्म नागार्जुन के करियर में एक बड़ा मोड़ साबित हुई थी। अब इसका डिजिटल रूप से रिस्टोर किया गया 4K वर्जन आज थिएटरों में दोबारा रिलीज किया गया। नागार्जुन ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये नया संस्करण समय से बिल्कुल अछूता लगता है।

Read Also: Karnataka: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बागलकोट में गन्ने से लदे ट्रैक्टरों में आग लगाने की घटना की जांच के आदेश दिए

उन्होंने लिखा, “‘शिवा’ पांच अक्टूबर 1989 को रिलीज हुई थी! अब 36 साल 40 दिन बाद, ‘शिवा’ 4K देखकर लगता है जैसे समय ने इसे छुआ ही नहीं। जिंदगी मुझे फिर उसी जगह ले आई, जहां से सब शुरू हुआ था। ये फिल्म बनी नहीं थी… यह तो जैसे आसमान से उपहार की तरह उतरी थी। इसने हमें चुना, हमें तराशा और भारतीय सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया।” Shiva Re-Release

उन्होंने आगे कहा, “4K में ‘शिवा’ देखते हुए समझ नहीं आता कि यह फिल्म अतीत की है या भविष्य से आई है। इसके कपड़े, इसकी आवाज, इसके फ्रेम, इसकी आत्मा सब कुछ आज भी उतना ही ताजा लगता है। जैसे मैंने कहा, ‘शिवा’ सितारों से गिरी थी और सितारों की चमक भी फीकी नहीं पड़ती।”

फिल्म में एक कॉलेज छात्र शिवा की कहानी दिखाई गई है, जो एक हिंसक स्टूडेंट गैंग लीडर से भिड़ जाता है। फिल्म में नागार्जुन के साथ अमला और रघुवरन भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

Read Also: अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान पूजा ढांडा ने अभिषेक बूरा से रचाई शादी

नागार्जुन ने अपने संदेश के अंत में लिखा,“आज ‘शिवा’ को दोबारा रिलीजा करना ऐसा है जैसे फिर से उस सितारों की चमक को हाथ में थाम लेना और उसे नए दर्शकों तक पहुंचाना। जिंदगी एक पूरा चक्र पूरा करती है। ‘शिवा’ और मेरे इस सफर में साथ चलने के लिए धन्यवाद।” ये फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की पहली फिल्म भी थी। Shiva Re-Release

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *