India: विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंच गए हैं। रूस में वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार और रूसी विदेश मंत्रालय के द्वितीय एशिया विभाग के निदेशक एलेक्सी पावलोवस्की ने हवाई अड्डे पर जयशंकर का स्वागत किया। India:
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘टीएएसएस’ की खबर के मुताबिक, जयशंकर सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों नेताओं के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है, जिसमें एससीओ, ब्रिक्स, संयुक्त राष्ट्र तथा जी-20 के भीतर सहयोग का मुद्दा भी शामिल है। खबर के अनुसार, जयशंकर और लावरोव के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नयी दिल्ली यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा करने की संभावना है।India:
पुतिन के शिखर वार्ता के लिए पांच दिसंबर के आसपास भारत आने की उम्मीद है। पुतिन ने पिछली बार 2021 में नयी दिल्ली की यात्रा की थी। ‘टीएएसएस’ की खबर में कहा गया है कि मंगलवार को जयशंकर एससीओ की राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रपति पुतिन के भी इस बैठक को संबोधित करने की संभावना है। खबर के मुताबिक, बुधवार को जयशंकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कजान और एकातेरिनबर्ग में दो नये भारतीय वाणिज्य दूतावासों का उद्घाटन करेंगे। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग और व्लादिवोस्तोक में पहले से ही भारत के वाणिज्य दूतावास हैं।India:
