Gujarat Ambulance Fire Accident : एंबुलेंस में आग लगने से नवजात और डॉक्टर समेत चार की मौत

Gujarat Ambulance Fire Accident, Gujarat Latest Hindi News, Gujarat Ambulance Fire incident, orange hospital ahmedabad , Modasa ambulance fire accident

Gujarat Ambulance Fire Accident : गुजरात के अरावली जिले के मोडासा कस्बे के पाकस मंगलवार तड़के एक एंबुलेंस में आग लग जाने से उसमें सवार एक नवजात शिशु और एक डॉक्टर समेत दो और लोगों की झुलसकर मौत हो गई।पुलिस निरीक्षक डीबी वाला ने बताया कि मोडासा-धनसुरा रोड पर एम्बुलेंस में रात करीब एक बजे आग लग गई, जब जन्म के बाद बीमार एक दिन के बच्चे को इलाज के लिए मोडासा स्थित एक अस्पताल से अहमदाबाद के निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था।उन्होंने बताया कि बच्चे, उसके पिता जिग्नेश मोची (38), अहमदाबाद निवासी चिकित्सक शांतिलाल रेंतिया (30) और अरावली निवासी नर्स भूरीबेन मनात (23) की मौत हो गई है।Gujarat Ambulance Fire Accident

Read also- Delhi Air Pollution : दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर ‘बेहद खराब’, एक्यूआई 344 पर पहुंचा

अधिकारी ने बताया कि तीन लोग और मोची के दो रिश्तेदार और निजी एंबुलेंस ड्राइवर झुलस गए और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने ने कहा कि जिग्नेश मोची पड़ोसी महिसागर जिले के निवासी थे और उनके नवजात बच्चे का जन्म के बाद मोडासा के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था। जब उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में किसी अज्ञात कारण से एंबुलेंस में आग लग गई।पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ड्राइवर को जब एंबुलेंस के पिछले हिस्से में आग लगने का एहसास हुआ तो उसने एक पेट्रोल पंप के पास अपनी गति धीमी कर ली।

Read also- Trump Gaza Plan: संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल तैनात करने की अमेरिकी योजना को दी मंजूरी

उन्होेंने ने कहा कि ड्राइवर और मोची के दो रिश्तेदार, घायल होने से बच गए, जो आगे की सीट पर थे जबकि शिशु, उसके पिता और डॉक्टर और एक नर्स आग में जलकर मर गए, जो वाहन में पीछे बैठे थे।उन्होंने बताया कि हालांकि स्थानीय अग्निशमन दल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गया लेकिन चारों पीड़ितों को बचाया नहीं जा सका।

घायलों की पहचान ड्राइवर अंकित ठाकुर और जिग्नेश मोची के रिश्तेदार गौरांग मोची और गीताबेन मोची के रूप में हुई है।जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने कहा कि घटना की जांच करने और त्रासदी के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।Gujarat Ambulance Fire Accident  Gujarat Ambulance Fire Accident Gujarat Ambulance Fire Accident 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *