भारत की विश्व कप स्टार दीप्ति शर्मा और रेणुका समेत 277 खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल नीलामी में होंगे शामिल

Sports News: India's World Cup stars Deepti Sharma and Renuka among 277 players to participate in WPL auction

Sports News: भारत की विश्व कप स्टार दीप्ति शर्मा समेत दुनिया भर के 277 खिलाड़ी 27 नवंबर को महिला प्रीमियर लीग में 73 जगहों के लिए होने वाली नीलामी का हिस्सा होंगे। नीलामी पूल में शामिल खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए डब्ल्यूपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया कि 19 खिलाड़ियों ने 50 लाख की श्रेणी के लिए, 11 ने 40 लाख और 88 खिलाड़ियों ने 30 लाख की श्रेणी के लिये नाम दिये हैं। Sports News

Read Also: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, चेकअप के लिए गुवाहाटी से मुंबई होंगे रवाना

इसमें कहा गया,नीलामी सूची में 194 भारतीय खिलाड़ी हैं जिनमें 52 राष्ट्रीय और 142 घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में 66 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और 17 ऐसे क्रिकेटर शामिल हैं जिन्होंने अपने देश के लिए नहीं खेला है। विदेशी खिलाड़ियों के लिए 23 जगह उपलब्ध है।

Read Also: उडुपी में पाकिस्तान को पोत निर्माण संबंधी संवेदनशील डेटा लीक करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

भारत की करिश्माई हरफनमौला दीप्ति , हरलीन देयोल, प्रतिका रावल, पूजा वस्त्राकर, उमा छेत्री और क्रांति गौड़ 50 लाख वाली श्रेणी में हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन और एमेलिया केर, इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटेन, आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लैनिंग भी 50 लाख वाली श्रेणी में हैं। टीमों ने सात विदेशी खिलाड़ियों समेत 17 खिलाड़ी रखे हैं। पांचों टीमों के पास कुल 41.1 करोड़ रूपये का पर्स है। नीलामी की शुरुआत मारकी खिलाड़ियों से होगी जिनमें दीप्ति, रेणुका सिंह, सोफी डेवाइन, सोफी एक्सेलेटन, एलिसा हीली, अमेलिया केर, मेग लैनिंग और लौरा वोल्वार्ट शामिल हैं। Sports News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *