Karnataka: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को टेक समिट के दौरान बेंगलुरू के लगातार ट्रैफ़िक पर मजाकिया लहजे में हल्की-फुल्की टिप्पणी की। ग्रुप कैप्टन शुक्ला वायु सेना में अधिकारी होने के साथ परीक्षण पायलट भी हैं। वो भारत के पहले मानवयुक्त मिशन, गगनयान, जिसे 2027 में लॉन्च किया जाना है, उसके लिए चुने गए और प्रशिक्षित चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं। बेंगलुरू टेक समिट में खचाखच भरे दर्शकों के सामने मंच पर आते हुए शुक्ला ने मजाक में कहा कि मराठाहल्ली से कार्यक्रम वाली जगह तक पहुंचने में उनके भाषण से तीन गुना ज़्यादा समय लगा।
Read Also: ठाणे में लोकल ट्रेन में मराठी नहीं बोल पाया तो 5 लोगों ने मिलकर पीटा, छात्र ने की आत्महत्या
उन्होंने कहा, “मैं बेंगलुरू के दूसरी तरफ़, मराठाहल्ली से आ रहा हूँ। मैंने आपके साथ इस कार्यक्रम में मैं जितना समय बिताने वाला हूँ, मुझे उससे तीन गुना ज़्यादा समय यहां आने में लगा। इसलिए आपको मेरी प्रतिबद्धता पर गौर करना होगा।”अपने समापन भाषण के दौरान इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने मज़ाक करते हुए कहा, “शुभांशु शुक्ला ने कहा कि उनके लिए अंतरिक्ष से बेंगलुरू पहुँचना आसान था, लेकिन मराठाहल्ली से इस कार्यक्रम स्थल तक पहुँचना मुश्किल था।” खड़गे ने कहा कि सरकार ये तय करेगी कि ऐसी देरी दोबारा न हो।Karnataka
Read Also: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, चेकअप के लिए गुवाहाटी से मुंबई होंगे रवाना
इस साल के बेंगलुरू टेक समिट के सबसे आकर्षक सत्रों में से एक फ्यूचर मेकर्स कॉन्क्लेव में हज़ारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इसमें रचनाकारों, नवप्रवर्तकों, संस्थापकों, एथलीटों और विचारकों की एक मज़बूत टीम शामिल हुई।वक्ताओं में शुक्ला, उद्यमी-लेखक अंकुर वारिकू; ज़ेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा, माइंड रीडर सुहानी शाह, छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और आईसीसी विश्व कप चैंपियन ऋचा घोष भी शामिल थीं।
कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बीटी विभाग की ओर से आयोजित ‘फ्यूचराइज़’ थीम पर आधारित बेंगलुरू टेक समिट के 28वें संस्करण का बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी) में समापन हुआ।Karnataka
