तेजस हादसे के शहीद पायलट को कांगड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Himachal Pradesh: Martyr pilot of Tejas accident given final farewell with military honours in Kangra

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रविवार 23 नवंबर को विंग कमांडर नमांश स्याल के पैतृक गांव की खामोश गलियों में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई… जब उनका पार्थिव शरीर अंतिम विदाई के लिए पहुंचा। विंग कमांडर शुक्रवार 21 नवंबर को दुबई एयरशो में हवाई प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गए।  Himachal Pradesh

Read Also: Crystal Fortress: गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन “Crystal Fortress” की सराहना की,कहा-हमारी सरकार पूरे…

तिरंगे में लिपटे स्याल के ताबूत को उनके साथी अधिकारी पूरे सम्मान के साथ घर ले गए, जहां परिवार के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोगों और रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे। उन्हें अंतिम विदाई देते समय कई लोग रो रहे थे। शोक मनाने वालों में उनकी पत्नी, जो खुद विंग कमांडर हैं, वहां खड़ी थीं। वे शांत नजरों से पति के शव को निहार रही थीं। दिवंगत विंग कमांडर नवांश के पूर्व सैनिक पिता बेटे का शव देखकर अपने आंसूओं को रोकने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं है, बल्कि पूरे देश की क्षति है।

Read Also: SIR की प्रक्रिया के कारण बांग्लादेशी नागरिकों का पलायन जारी, सीमा चौकी पर लग रही है भीड़

वायु सेना ने जान गंवाने वाले अपने जाबांज को बंदूक की सलामी और तुरहियों की मातम धुन के साथ अंतिम विदाई दी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर अग्नि के हवाले कर दिया गया। Himachal Pradesh

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *