Trump Vs Mamdani: न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी अब भी मानते हैं ट्रंप को ‘फासीवादी’

Trump Vs Mamdani,Us president, donald trump, new york city mayor elect, despot, zohran mamdani, fascist, white house meeting, national guard, trump vs mamdani, nypd, public safety, new york city, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News,

Trump Vs Mamdani: न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने फिर माना कि राष्ट्रपति ट्रंप ‘फासीवादी’ हैं। हाल ही में दोनों की वाइट हाउस में गर्मजोशी से मुलाकात हुई थी जिसकी पुरी दुनिया में चर्चा है।एनबीसी न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में, ममदानी ने कहा, ‘ये बात मैंने पहले भी कही है और आज भी कहता हूं।उन्होंने स्वीकार किया कि बेशक वाइट हाउस में उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात की और साथ में दोस्ताना तस्वीर खिंचवाई, लेकिन इसके बावजूद उनके राजनीतिक मतभेद कायम हैं।

Read also- Bigg Boss 19 : बिग बॉस में पहुंची फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की टीम ने घरवालों के साथ की मस्ती

हालांकि, दोनों नेताओं ने न्यूयॉर्क और अमेरिका के बेहतर भविष्य पर सहयोग करने का भरोसा जताया।ट्रंप ने इस मुलाकात के बाद कहा था कि न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित महापौर जोहरान ममदानी के साथ उनकी बैठक सार्थक रही और उन्हें विश्वास है कि ‘‘वह बहुत अच्छा काम कर सकते हैं।दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ महीनों तक बयानबाजी करने के बाद इस मुलाकात में परस्पर गर्मजोशी का रुख अपनाया।Trump Vs Mamdani

Read also- Al Mirani Fort: भारत-ओमान संबंधों का जीता-जागता गवाह है अल मीरानी किला

यही नहीं, जब एक पत्रकार ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या ममदानी अभी भी उन्हें फासीवादी के रूप में देखते हैं, उन्होंने कहा, “ये ठीक है… मुझे कोई आपत्ति नहीं है।वहीं, ममदानी ने भी कहा कि बातचीत अच्छी थी, जो आवास, बच्चों की देखभाल और बढ़ती लागत जैसे मुख्य मुद्दों पर केंद्रित थी।Trump Vs Mamdani Trump Vs Mamdani Trump Vs Mamdani

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *