दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में NIA ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। फरीदाबाद के धौज गांव से सोयब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आतंकी उमर उन नबी को पनाह देने और ब्लास्ट से पहले लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराने का आरोप है। इस केस में गिरफ्तार हुआ यह सातवां आरोपी है।
Read Also: ताइवान ने हथियारों की खरीद के लिए 40 अरब डॉलर का विशेष बजट किया घोषित
जानकारी के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) ने आज दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर उन नबी को शरण देने के आरोप में फरीदाबाद के धौज निवासी सोयब को गिरफ्तार किया है। एजेंसी की जांच में सामने आया है कि सोयब ने उमर को कई ठिकानों पर छिपने में मदद की थी और हमले से पहले उसे जरूरी संसाधन भी मुहैया कराए थे। NIA इससे पहले उमर के छह नजदीकी सहयोगियों को भी हिरासत में ले चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने वाला कार धमाका 10 नवंबर को लाल किले के पास हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। जांच एजेंसी अब इसमें शामिल अन्य साजिशकर्ताओं की तलाश तेज कर चुकी है और गिरफ्त में आए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
Read Also: शिक्षा का नया तरीका, गंगाबाई हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास और व्यावसायिक कोर्स मुफ्त
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से पकड़े गए आतंकी डॉक्टर से पूछताछ के दौरान NIA को सोयब के बारे में अहम सुराग मिला। टीम ने मुज़म्मिल को रात में फरीदाबाद, सोहना, फतेहपुर तगा और धौज के कई स्थानों पर ले जाकर उसकी गतिविधियों की पड़ताल की। इसी पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि सोयब लगातार आतंकी उमर के संपर्क में था और मजदूरी करने के बावजूद वह उसे बार-बार शरण देता था। इसके बाद NIA ने धौज गांव में छापेमारी कर सोयब को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने साफ किया है कि पूरे मॉड्यूल को उजागर करने के लिए आगे की पड़ताल जारी रहेगी। दिल्ली टेरर ब्लास्ट केस में NIA की यह कार्रवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कार ब्लास्ट से संबंधित इस सातवीं गिरफ्तारी से एजेंसी को साजिश की कड़ियां जोड़ने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। फिलहाल जांच जारी है और NIA बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
