Orry 252 Crore Drug Case : इन्फ्लुएंसर ‘ओरी’ से मादक पदार्थ के मामले में मुंबई पुलिस ने आठ घंटे पूछताछ की

Orry 252 Crore Drug Case, orry grilled for 7 hours, orry interrogation by anti narcotics cell, orry 252 crore drug case,

Orry 252 Crore Drug Case : बॉलीवुड की चर्चित हस्ती और इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी से मादक पदार्थ जब्ती मामले में बुधवार को मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।ओरी दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर एएनसी की घाटकोपर इकाई में पहुंचे और रात नौ बजकर 30 मिनट के बाद उन्हें जाते देखा गया।Orry 252 Crore Drug Case Orry 252 Crore Drug Case 

Read also- G20 Summit 2026 : मियामी में अगले साल होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित नहीं करूंगा – डोनाल्ड ट्रंप

अधिकारी ने बताया कि ओरी को इससे पहले, पिछले गुरुवार को एएनसी कार्यालय में तलब किया था लेकिन उन्होंने (ओरी) वहां उपस्थित होने के लिए और समय मांगा था।पुलिस के अनुसार, 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से हुई पूछताछ के दौरान ओरी का नाम सामने आया था।

पुलिस के अनुसार, शेख ने दावा किया था कि कुछ फिल्मी, फैशन हस्तियां, एक नेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार के लिए वह देश विदेश में रेव पार्टियों का आयोजन करता था।पुलिस ने बताया कि इस मामले में शेख द्वारा लिए गए नामों में ओरी भी शामिल था। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक गुप्त मादक पदार्थ के कारखाने से 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए शेख ने ओरी सहित कई लोगों का नाम लिया।

Read also – हांगकांग में ऊंची इमारतों में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या 44 हुई, 279 अब भी लापता

अपनी आलीशान जीवन शैली के कारण ‘लैविश’ के नाम से जाने जाने वाले शेख को पिछले महीने दुबई से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया था।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शेख, गैंगस्टर सलीम डोला का करीबी सहयोगी माना जाता है जो कथित तौर पर भारत में मेफेड्रोन के उत्पादन और वितरण का कार्य करता था।Orry 252 Crore Drug Case

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *