Karnataka: PM मोदी के आगमन की तैयारी में जुटा उडुपी का श्री कृष्ण मठ

Karnataka

Karnataka: कर्नाटक के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 28 नवंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मठ के एक महंत ने बुधवार को यह जानकारी दी।  पर्याय पुट्टिगे मठ के महंत सुगेन्द्र तीर्थ स्वामी जी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री लक्ष कंठ गीता परायण (गीता के एक लाख श्लोकों का सामूहिक पाठ) में भाग लेंगे और नवनिर्मित सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे मठ पहुंचेंगे। Karnataka

Read Also: Assam: छह समुदायों को ST का दर्जा देने के कैबिनेट के फैसले के खिलाफ बोडोलैंड यूनिवर्सिटी में बढ़ा तनाव

महंत के अनुसार, मोदी सबसे पहले संत कवि कनकदास को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और इसके पश्चात कनकना किंडी का अनावरण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वागत पूर्णकुंभ के साथ किया जाएगा। इसके बाद वह भगवान श्रीकृष्ण, मुख्यप्राण देवरू और सुवर्ण पादुका का दर्शन करेंगे और उन्हें प्रसाद अर्पित किया जाएगा। उनके दौरे में सर्वजन पीठ और गोशाला का भ्रमण भी शामिल है, जिसके बाद वह गीता मंदिर में लोगों से संवाद करेंगे।

स्वामी जी ने कहा कि इसके उपरांत प्रधानमंत्री जनसभा में शामिल होंगे और सामूहिक गीता पाठ के दौरान भगवद्गीता के 18वें अध्याय के चुनिंदा श्लोकों का पाठ करेंगे। गीता पाठ के बाद पर्याय पुट्टिगे मठ प्रधानमंत्री को सम्मानित करेगा। Karnataka

Read Also: हांगकांग की ऊंची इमारत में लगी आग में मरने वालों की संख्या 75 हुई, 280 से ज्यादा लापता

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मंत्री बैराठी सुरेश के शामिल होने की संभावना है। धर्मस्थल धर्माधिकारी डी. वीरेंद्र हेगड़े स्वागत भाषण देंगे। अष्ट मठ के संतों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि गणमान्य व्यक्तियों के लिए पास जारी किए गए हैं, जबकि आयोजन आम जनता के लिए खुला है। महंत ने बताया कि लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है और सामूहिक गीता पाठ का ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। Karnataka

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *