सर्दियों में ठंडे या गर्म पानी से नहाना – कौन सा विकल्प है सबसे सुरक्षित?

Winter Health Tips: Bathing with cold or hot water in winter – which option is the safest?

Winter Health Tips: सर्दियों का मौसम आते ही कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि ठंडे पानी से नहाएं या गर्म पानी से? इस पर अब तक कई शोध और विशेषज्ञों की राय सामने आई है उन्हीं सबको देखते हुए आज हम इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि दोनों में से कौन‑सा तरीका आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो सकता है। Winter Health Tips:

गर्म पानी के फायदे

गर्म पानी से नहाने से शरीर में रक्त प्रवाह (ब्लड सर्कुलेशन) बढ़ता है, जिससे मांसपेशियों में जमा टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और दर्द कम होता है। एक अध्ययन बताता है कि 38‑40°C के गुनगुने पानी में 10‑15 मिनट तक पैर डुबोने से रक्त संचार में उल्लेखनीय सुधार होता है। यहीं कारण है कि फिटनेस फ्रीक्स अक्सर वर्कआउट के बाद गर्म पानी से स्नान करना पसंद करते हैं…

यह मसल्स को रिलैक्स करता है और थकान को तुरंत दूर करता है। गर्म पानी की भाप साइनस को साफ करने में मदद करती है, जिससे सर्दी‑खांसी और एलर्जी के लक्षण कम होते हैं। साथ ही, गर्म पानी से नहाने से शरीर का तापमान बढ़ता है, जिससे पसीना निकलता है और शरीर के अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकलते हैं। यह प्रक्रिया इम्यूनिटी को भी मजबूत करती है। Winter Health Tips:

Read Also: Gud Side Effects: सावधान! सर्दियों में खूब खाते हैं गुड़? हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

ठंडे पानी के संभावित जोखिम

वहीं, ठंडे पानी से नहाना कुछ लोगों के लिए जोखिमभरा हो सकता है। ठंडे पानी के अचानक शॉवर से रक्त वाहिकाएँ संकुचित हो जाती हैं, जिससे दिमाग तक रक्त प्रवाह घट सकता है और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। विशेषकर हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग या कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ठंडे पानी से बचना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *