Lionel Messi: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अगले महीने भारत दौरे में हैदराबाद जाने की पुष्टि की

Lionel Messi: Argentine football legend Lionel Messi has confirmed that he will visit Hyderabad during his India tour next month.

Lionel Messi: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अगले महीने होने वाले ‘जीओएटी भारत दौरे 2025’ के कार्यक्रम में हैदराबाद को शामिल करने की पुष्टि कर दी है। हैदराबाद भारत में उनका चौथा पड़ाव होगा। विश्व कप विजेता कप्तान मेस्सी दौरे की शुरूआत कोलकाता चरण से करेंगे और फिर हैदराबाद में होंगे। इसके बाद वह मुंबई और नयी दिल्ली जाएंगे जहां उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की उम्मीद है।

मेस्सी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘भारत से मिले प्यार के लिए धन्यवाद। ‘जीओएटी भारत दौरा’ कुछ ही हफ्तों में शुरू हो रहा है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हैदराबाद को मेरे कोलकाता, मुंबई और दिल्ली दौरे में जोड़ दिया गया है। जल्द ही मिलते हैं इंडिया। हैदराबाद को जोड़ने का फैसला अर्जेंटीना के कोच्चि में प्रस्तावित दोस्ताना मैच के रद्द होने के बाद किया गया। इस मैच की घोषणा केरल के खेलमंत्री वी अब्दुरहमान ने की थी जो 17 नवंबर को होना था।

Read Also: Gold Silver Price: वैश्विक बाजारों में मजबूत धारणा से सोना, चांदी में तेजी

बदले हुए कार्यक्रम से यह पक्का हो गया कि अब मेस्सी देश के चारों कोनों पूर्व (कोलकाता), दक्षिण (हैदराबाद), पश्चिम (मुंबई) और उत्तर (दिल्ली) जायेंगे । इस दौरे के आयोजक सताद्रू दत्ता ने पीटीआई से कहा था कि हैदराबाद में मेस्सी का कार्यक्रम या तो गाचीबावली या राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। दत्ता के मुताबिक हैदराबाद में एक सेलिब्रिटी मैच, फुटबॉल क्लिनिक, सम्मान और संगीत कार्यक्रम होगा। मेस्सी 13 दिसंबर को कोलकाता से हैदराबाद जायेंगे और 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे । वह 15 दिसंबर को दिल्ली में अपना दौरा खत्म करेंगे। Lionel Messi

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *