धान के बोझ तले दबकर किसान की मौत, परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

Agartala Farmer Death #AgricultureNews #RiceHarvest #FarmersLife #SafetyFirst #RuralIssues #SupportFarmers #TragicIncident #FarmersRights #CommunitySupport #AgriculturalSafety #LocalNews

Agartala Farmer Death : त्रिपुरा के अगरतला में मंगलवार को ट्रक में धान लाद रहे 40 साल के किसान संजीब दास की धान के भारी बोझ के नीचे दबकर मौत हो गई।मृतक के पिता निरंजन दास ने बताया.वो ट्रक पर धान लाद रहा था। उसने जो ढेर उठाने की कोशिश की.वो बहुत भारी था। वो उसके ऊपर गिर गया और मेरा बेटा उसके नीचे फंस गया और उसे चोटें आईं।संजीब को उसका परिवार और स्थानीय लोग तुरंत सबरूम उप-मंडल अस्पताल ले गए। जहां कुछ देर बार ही उसकी मौत हो गई।Agartala Farmer Death  Agartala Farmer Death  Agartala Farmer Death 

Read also- Right Time To Eat Oranges : गलत समय पर संतरा खाने से हो सकते हैं ये बड़े नुकसान, जानें सही समय

पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की और मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए परिवार से पोस्टमार्टम की इजाजत मांगी। लेकिन संजीब के पिता ने ये कहते हुए पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया कि दुर्घटना की परिस्थितियां स्पष्ट थीं।उन्होंने कहा कि मैंने पोस्टमार्टम की मांग नहीं की है। मैंने अपना बेटा खो दिया है। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा।

Read also-Shehbaaz Badesha : मैं अपनी पहचान बहन शहनाज गिल के नाम से बनाना चाहता हूं- शहबाज बदेशा

मृतक के पिता निरंजन दास ने कहा कि वो ट्रक पर धान लाद रहा था। उसने जो ढेर उठाने की कोशिश की, वो बहुत भारी था। वो उसके ऊपर गिर गया और मेरा बेटा उसके नीचे फंस गया और उसे चोटें आईं। मैंने पोस्टमार्टम की मांग नहीं की है। मैंने अपना बेटा खो दिया है। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं।Agartala Farmer Death  Agartala Farmer Death

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *