मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 370 की गहरे समुद्र में खोज 30 दिसंबर से फिर होगी शुरू

Malaysia, deep-sea search, flight mh370, malaysia airline, us robotic company, ocean infinity, news and updates, news in hindi, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News

Malaysia : मलेशिया के परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 370 की गहरे समुद्र में 30 दिसंबर से तलाश फिर शुरू होगी, जिससे एक दशक से भी ज्यादा समय पहले बिना लापता हुए इस विमान के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीदे फिर से जगी है।बोइंग 777 विमान 8 मार्च, 2014 को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रडार से गायब हो गया था। इस विमान में 239 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर चीनी नागरिक थे। ये विमान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था।Malaysia Malaysia Malaysia Malaysia

Read also-धान के बोझ तले दबकर किसान की मौत, परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

उपग्रह डेटा से पता चला है कि विमान अपने रास्ते से मुड़ गया और दक्षिण की ओर सुदूर दक्षिणी हिंद महासागर की ओर चला गया, जहां माना जा रहा है कि वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिका स्थित समुद्री रोबोटिक्स कंपनी ओशन इन्फिनिटी 30 दिसंबर से कुल 55 दिनों तक रुक-रुक कर उन इलाकों में खोज करेगी, जहां लापता विमान के मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है।मंत्रालय ने कहा, “ये ताजा घटनाक्रम इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों को सांत्वना देने की मलेशिया सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।Malaysia Malaysia 

Reada also-13 साल की लड़की को खेत में खींचकर रेप, कर्नाटक के बेलगावी में हैरान करने वाली घटना

आपको बता दें कि मलेशिया सरकार ने मार्च में ओशन इन्फिनिटी के साथ “नो-फाइंड, नो-फीस” अनुबंध को हरी झंडी दे दी थी, ताकि समुद्र में 15,000 वर्ग किलोमीटर के नई जगहों पर समुद्र तल में खोज अभियान फिर से शुरू किया जा सके। ओशन इन्फिनिटी को 70 मिलियन डॉलर का भुगतान तभी किया जाएगा, जब मलबा मिल जाएगा। खराब मौसम के कारण अप्रैल में अभियान रोक दिया गया था।एक महंगी बहुराष्ट्रीय खोज भी इसके बारे में कोई सुराग नहीं दे पाई, हालांकि कुछ मलबा पूर्वी अफ्रीकी तट और हिंद महासागर के द्वीपों पर बहकर आ गया था। 2018 में ओशन इन्फिनिटी द्वारा की गई एक प्राइवेट खोज में भी कुछ नहीं मिला था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *