Opposition Protests: आज संसद परिसर में अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन हुआ है।विपक्षी दलों ने अलग-अलग मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेस लेफ्ट डीएमके ने लेबर कोर्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया तो उन्हें टीएमसी ने बंगाल को फंड न मिलने और मनरेगा का पैसा रिलीज न किए जाने पर प्रदर्शन किया वह हरियाणा कांग्रेस सांसदों ने मास्क पहनकर प्रदूषण के खिलाफ सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किया।
संसद में गतिरोध टूटने के बावजूद अलग-अलग मुद्दों पर आज विपक्ष का प्रदर्शन देखने को मिला है। कांग्रेस और अन्य दलों ने नए लेबर कोड्स के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया है।वही टीएमसी ने केंद्र से बंगाल को मिलने वाली मदद न मिलने का मुद्दा उठाया, तो हरियाणा के कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली के जहरीली हवा पर गैस मास्क पहनकर संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया है। Opposition Protests
Read Also: Delhi Protests: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ छात्रों और आम लोगों ने किया प्रदर्शन, स्वच्छ हवा की मांग
सबसे पहले बात करते हैं कांग्रेस के नेतृत्व वाले बड़े प्रदर्शन में विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई बड़े चेहरे मौजूद थे। हाथों में प्लेकार्ड लिए, नारे लगाते हुए उन्होंने नए चार लेबर कोड्स को ‘कॉरपोरेट जंगल राज’ करार दिया। इन कोड्स को 21 नवंबर से लागू किया गया है, जो 29 पुराने लेबर लॉज को चार में समेटते हैं। विपक्ष का कहना है कि ये मजदूरों के हक छीन रहे हैं। Opposition Protests
“नो टू कॉरपोरेट जंगल राज – यस टू लेबर जस्टिस!” ये नारे संसद परिसर में गूंजे। डीएमके, , लेफ्ट पार्टियों के सांसद भी शामिल हुए। कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा, “सुबह संसद चलेगी, लेकिन हम बाहर विरोध करेंगे।” क्या सरकार इन कोड्स पर बहस कराएगी? ये सवाल अब गरमाता जा रहा है।
वही तृणमूल कांग्रेस TMC ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को पर्याप्त मदद न देने का आरोप लगाया। तमाम टीएमसी सांसदों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बंगाल में केंद्र से फंड्स नहीं मिल रहे। मनरेगा का फंड रिलीज नहीं किया गया। “सरकार चर्चा से भाग रही है,” । Opposition Protests
Read Also: Indian Cricket: ICC वनडे रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे विराट कोहली
वही संसद परिसर में हरियाणा के कांग्रेस सांसदों ने गैस मास्क पहनकर प्रदर्शन किया। हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा वरुण मुलाना सतपाल ब्रह्मचारी ने मांस पहन कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जानलेवा प्रदूषण से लोगों की मौत हो रही है सरकार को इस विषय पर तुरंत सदन में चर्चा करनी चाहिए” Opposition Protests
विपक्ष का कहना है कि केंद्र ठोस कदम नहीं उठा रहा। प्रियंका गांधी ने कहा”प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। सरकार तैयार क्यों नहीं है?” Opposition Protests
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
