Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती के उपलक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत। कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया संबोधन। मुख्यमंत्री सैनी बोले महान संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती पर आना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात। मुख्यमंत्री ने इतनी भारी संख्या में पहुंचने पर सभी प्रदेशवासियों का स्वागत और अभिनंदन। Haryana:
सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश पूरे समाज को देने वाले संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में लाडवा में आयोजित ‘राज्य स्तरीय कार्यक्रम’ में शामिल होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इतनी भारी संख्या में पहुंचने पर सभी… pic.twitter.com/kcX7upzzRm
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 4, 2025
Read also- उच्चतम न्यायालय ने सेना पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने पर लगी रोक…
संत शिरोमणि सेन भगत जी महाराज ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की दी शिक्षा। संत शिरोमणि श्री सेन महाराज ने सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश पूरे समाज को दिया।संत, महात्मा और गुरु हमारी अमूल्य धरोहर और हमारी सरकार ने संत, महापुरुष प्रचार एवं विचार प्रसार योजना शुरू की। हरियाणा सरकार ने पिछड़े वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ा कर किया 8 लाख रुपये। पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख और विदेश में पढाई के लिए 20 लाख रुपए 4 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है ऋण । Haryana:
Read also- Bollywood: 23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म Border 2, अहान शेट्टी ने शूटिंग की पूरी
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत कल महिलाओं के खातों में डाली गई दूसरी किस्त। हमारी सरकार ने पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम भी किया।सरकार ने किसानों को फसल खराबे का 15 हजार 627 करोड़ रूपया देने का किया काम।लाडवा विधानसभा के विकास कार्यों को गति देने के लिए साढे 16 करोड रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए ।लाडवा में एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का किया जाएगा निर्माण ।लाडवा की रिहायशी कॉलोनी में डलवाया जाएगा सीवरेज इसके ऊपर लगभग 22 करोड़ 47 लाख रुपए की आएगी लागत। लाडवा में अंबेडकर भवन का भी करवाया जाएगा निर्माण । इंद्री रोड पर सामुदायिक भवन बनाए जाने की भी की घोषणा। सामुदायिक केंद्र लाडवा को अपग्रेड करवाया जाएगा।Haryana:

लोक निर्माण विभाग की सड़कों की करवाई जाएगी मरम्मत । लाडवा के गांवों के विकास कार्य के लिए 5 करोड रुपए देने की भी घोषणा । भूमि देखकर लाडवा में बनवाया जाएगा एचएसवीपी का एक सेक्टर। संत शिरोमणि श्री सेन महाराज के नाम से रखा जाएगा किसी एक शिक्षण संस्थान का नाम । मुख्यमंत्री ने भी अपने निजी कोष से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने भी 11- 11 लाख रुपए देने की घोषणा कीHaryana:



