दिल्ली के स्कूलों में आज से AI Grind Initiative का शुभारंभ हो गया है। CM रेखा गुप्ता ने सेंट्रल पार्क में इसका उद्घाटन किया और कहा कि भारत आज AI, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है। इस कार्यक्रम से कक्षाएं अब इनोवेशन प्रयोगशालाओं में बदलेंगी। इस उद्धाटन समारोह में शिक्षा मंत्री आशीष सूद और IAF टेस्ट पायलट एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भी मौजूद रहे। AI Grind Initiative
Read Also: PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भेंट किया था आगरा के संगमरमर शिल्पकारों का बनाया शतरंज सेट
CM रेखा गुप्ता ने उद्घाटन समारोह में कहा- दिल्ली के स्कूलों में आज से AI Grind Initiative का शुभारंभ हुआ है। सेंट्रल पार्क में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में IAF टेस्ट पायलट एवं अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की उपस्थिति हम सभी के लिए विशेष और प्रेरणास्पद रही। वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय के रूप में हमारे युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। AI Grind Initiative
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज AI, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है। तकनीक अब आम नागरिक की पहुंच में है और युवाओं के लिए अनंत संभावनाओं के द्वार खोले गए हैं। इसी विज़न से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार ने भारत का पहला सिटी-सेंट्रिक AI इंजन- Delhi AI Grind प्रारंभ किया है। यह दिल्ली के युवाओं को वास्तविक समस्याओं का AI आधारित समाधान विकसित करने में सक्षम बनाएगा। कक्षाएं इनोवेशन प्रयोगशालाओं में बदलेंगी, स्टूडेंट्स चेंजमेकर बनेंगे और दिल्ली ज्ञान और AI नवाचार की राजधानी के रूप में उभरने की ओर आगे बढ़ेगी। AI Grind Initiative
सभी युवाओं से अपील है कि आपकी कल्पना ही दिल्ली का कल गढ़ेगी। निरंतर प्रयोग करें, निर्भीक होकर सोचें, गलती से सीखें और नए समाधान बनाएं। इस अवसर पर कैबिनेट सहयोगी आशीष सूद भी उपस्थित रहे। AI Grind Initiative
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
