Sports News: न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से हरा दिया है। मेजबान टीम की जीत में उसके दो बल्लेबाजों मार्क चैपमैन और डेरिल मिशेल का अहम योगदान रहा। चैपमैन ने शतक लगाया और मिशेल के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (199 रन) का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग और नाथन एस्टल (193 रन, 2001) के नाम था।
Read Also: एनर्जी ड्रिंक्स पीने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा! जानें इसके नुकसान और सच्चाई
चैपमैन और मिशेल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रनों तक पहुंचा। चैपमैन ने 132 रन बनाए जबकि मिशेल ने 76 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45 वें ओवर में 271 रनों पर सिमट गई। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दो अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
