AQI: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के मुताबिक सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 था, जबकि शहर भर के 26 केंद्रों ने इसे “बेहद खराब” बताया गया। AQI:
Read Also: कांग्रेस ने देश में विमानन संकट के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया
सीपीसीबी 0 से 50 के बीच के एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को “संतोषजनक”, 101 से 200 के एक्यूआई को “मध्यम”, 201 से 300 के एक्यूआई को “खराब”, 301 से 400 के एक्यूआई को “बेहद खराब” और 401 से 500 के एक्यूआई को “गंभीर” श्रेणी में रखता है।AQI:
Read Also: दिल्ली के स्कूलों में आज से AI Grind Initiative का शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता बोलीं- कक्षाएं अब इनोवेशन प्रयोगशालाओं में बदलेंगी
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन भर शीतलहर चलने का अनुमान जताया है।न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है, जबकि सुबह सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने कहा कि दिन में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।AQI:
