Railway fares: अगर आप 26 तारीख से रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपको अपनी पॉकेट से ज्यादा खर्च करना होगा। भारतीय रेलवे ने किराए में इजाफा कर दिया है। बढ़ा हुआ किराया 26 दिसंबर से लागू होगा। रेलवे के बढ़े हुए किराए के अनुसार, लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के किराए में मामूली बढ़ोतरी हुई है। Railway fares:
Read Also: Himachal: शिमला में दिसंबर के महीने में ठंड नदारद, लोगों को सर्दियों में भी हो रहा है गर्मी का अहसास
215 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर साधारण श्रेणी में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा लगेगा। जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोचों और सभी एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी। हालांकि रेलवे से सफर करने वाले यात्री इस किराए से नाराज नजर आए, आखिर क्या है उनका तर्क ये आप भी सुनिए….Railway fares:
Read Also: Assam: ब्रह्मपुत्र क्रूज पर PM मोदी ने छात्रों से परीक्षा पे की चर्चा, 25 छात्र हुए शामिल
रेलवे ने इस किराया वृद्धि के पीछे कई कारण दिए है। रेलवे का कहना है कि पिछले एक दशक में रेलवे नेटवर्क और संचालन में किए गए विस्तार को देखते हुए ये इजाफा किया गया है। रेलवे के संचालन की मांग बढ़ी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे खर्चों में वृद्धि हुई है। कर्मचारियों पर होने वाला खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पेंशन का खर्च 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 के लिए कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कुछ यात्रियों का कहना है कि अगर किराया बढ़ाया जाता है तो सुविधाओं में भी इजाफा होना चाहिए। Railway fares:
बढ़ते खर्चों को पूरा करने के रेलवे सिर्फ यात्री किराए में इजाफा नहीं कर रहा बल्कि माल ढुलाई किराया बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहा है। साथ ही यात्री किराए में यह सीमित समायोजन भी कर रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में माल भाड़ा किराए में कितना इजाफा होता है।Railway fares:
